Advertisement

यूजी-पीजी व बीएड कॉलेज को देनी होगी पूरी जानकारी

शिक्षा विभाग : ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी के लिए आदेश जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कॉलेजों में 2024-25 के लिए प्रवेश ऑनलाइन दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने ई-प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी के लिए आदेश जारी किया है। इसमें यूजी-पीजी व बीएड कॉलेज को 16 अप्रैल तक सभी जानकारी देनी होगी।

 

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कॉलजों में प्रवेश प्रक्रिया मई से शुरू कर दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। उच्च शिक्षा विभाग ने विवि के कुलसचिव और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शासकीय, अनुदान प्राप्त गैर शासकीय या निजी महाविद्यालयों को सत्र 2024-25 की आनलाइन ई-प्रवेश प्रकिया में शामिल होना है। इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय को 16 अप्रैल तक ई-प्रवेश के पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करना एवं 20 अप्रैल तक सत्यापन कराना है।

Advertisement

यह बताना है कॉलेजों को

कॉलेजों को प्रोफाइल में पाठ्यक्रम, फैकल्टी सहित अन्य जानकारी जैसे प्राचार्य संबंधी, स्थान संबंधी, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी सहित अन्य जानकारी देनी होगी। इसमें महाविद्यालयों को सत्र 2024-25 में स्वीकृत किए गए नए संकाय / विषय / डिप्लोमा व सर्टिफिकेट आदि पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी भी अपडेट करनी होगी। बता दें, कि पिछले साल निजी महाविद्यालयों ने प्रोफाइल अपडेशन सहित अन्य जानकारी प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में अपडेट की गई थी, जिससे बाद में सीटों की बढ़ गई थी। इस कारण इस सत्र में पहले ही सीटें निर्धारित कर ली जाएगी।

Advertisement

बीएड कॉलेजों को भी देनी है जानकारी

सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड,बीएससीबीएड व बीएलएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रत्येक महाविद्यालयों को 16 अप्रैल तक पोर्टल के माध्यम से अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी है। इसमें महाविद्यालयों को संबंधित विवि द्वारा जारी प्रमाण पत्र व निर्धारित शुल्क की प्रमाणित प्रति अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Related Articles