उज्जयिनी व्यापार मेले की वजह से कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित

By AV NEWS 4

काम की खबर : परिवर्तित रहेगा ट्रेफिक

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जयिनी व्यापार मेला एक मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान, पीजीबीटी मैदान एवं कालिदास अकादमी परिसर का आयोजन होगा। मेले में आने वाले व्यक्तियों के वाहन की पार्किंग यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये यातायात प्लान तैयार किया गया है।

उज्जयिनी व्यापार मेले की डायवर्शन एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी- कालिदास स्कूल कैंपस, सुराना पैलेस से मेगजीन शाह की दरगाह मार्ग के दोनों किनारों पर, डाईट कैंपस, ज्योति नगर एमपीईबी मैदान, मयूर पार्क, कृषि बीज प्रशिक्षण संस्थान परिसर, तरणताल मार्ग के दोनों किनारों पर पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में रहेगी।

1 मार्च से 9 अप्रैल तक इन मार्गों पर आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा…

प्रतिबंधित मार्ग इस प्रकार रहेंगे- मुंगी चौराहे से दशहरा मैदान जाने वाले मार्ग, सुराना पैलेस से दशहरा मैदान, विधायक अनिल जैन के घर से दशहरा मैदान, जिला पंचायत टर्निंग से पीजीबीटी मैदान जाने वाले मार्ग और मुंगी चौराहा से दमदमा पार्किंग तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

वीआईपी मार्ग

व्यापार मेले में आने वाले समस्त वीवीआईपी आफिसर्स मेस टर्निंग से विधायक अनिल जैन के निवास की टर्निंग से दशहरा मैदान मेला स्थल आयेंगे। पीजीबीटी मैदान में वीवीआईपी दमदमा से जिला पंचायत टर्निंग होते हुए आयेंगे। इसी तरह कालिदास अकादमी मुंगी चौराहा होते हुए जायेंगे।

डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान सामान्य दिनों में इस प्रकार रहेगा

इन्दौर, देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन पाईप फैक्टरी चौराहे से भरतपुरी, आफिसर्स मेस टर्निंग से कालिदास स्कूल, सुराना पैलेस से मेगजीन शाह रोड पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन पार्क कर मेला स्थल दशहरा मैदान एवं पीजीबीटी मेला स्थल जा सकेंगे। इसी तरह बडऩगर से आने वाले वाहन बायपास से आस्था गार्डन चौराहा, शान्ति पैलेस, नानाखेड़ा चौराहा से भरतपुरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज टर्निंग से कोठी से मयूर वन एवं कृषि संस्थान कैंपस में अपना वाहन पार्किंग कर मेला स्थल जा सकेंगे।

नागदा और आगर से आने वाले वाहन मंडी गेट चौराहा, पांड्याखेड़ी चौराहा बायपास से पाईप फैक्टरी चौराहा होते हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज टर्निंग से कोठी से मयूर वन एवं कृषि संस्थान कैंपस तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में अपने वाहन पार्क कर मेला स्थल पर जा सकेंगे। कालिदास अकादमी परिसर मेला में जाने वाले चारपहिया वाहन मयूर पार्किंग एवं कृषि बीज परीक्षण संस्थान तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे।

शनिवार, रविवार एवं व्यस्त दिनों में डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान इस प्रकार रहेगा- इन्दौर, देवास एवं मक्सी, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले वाहन पाईप फैक्टरी चौराहा से भरतपुरी होते हुए आफिसर्स मेस टर्निंग से कालिदास स्कूल, सुराना पैलेस से मेगजीन शाह मार्ग, डाईट कैंपस मयूर पार्क, कृषि बीज परीक्षण संस्थान, तरणताल मार्ग तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पार्किंग कर सकेंगे। उपरोक्त पार्किंग भर जाने के बाद वाहनों को पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में पार्किंग कराया जायेगा।

यहां से लोगों को ई-रिक्शा से मेला स्थल तक पहुंचाया जायेगा। इसी तरह बडऩगर, नागदा से आने वाले वाहनों की बायपास से शान्ति पैलेस से नानाखेड़ा चौराहा, भरतपुरी तिराहा से पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान पर पार्किंग करवाई जायेगी।

Share This Article