नया टेंडर खुलने पर दौड़ेगा Ujjain-Indore सिक्स लेन का काम

अगले हफ्ते खुलने की तैयारी, एमपीआरडीसी मुख्यालय ने लगवाया दूसरा ऑफर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बिना सिग्नल का होगा हाईवे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन से इंदौर तक फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने का काम अगले माह से शुरू होने की संभावना है। इसी माह नया टेंडर खुलने पर रोड का ठेका दिया जा सकेगा।एमपीआरडीसी मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर नए टेंडर बुलाए गए हैं। इसके लिए टेंडर की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। हालांकि एमपीआरडीसी ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। एमपीआरडीसी द्वारा दावा किया जा रहा है कि सिंहस्थ से काफी समय पहले यह सिक्स लेन हो जाएगा।

advertisement

करीब 47 किलोमीटर लंबे स्टेट हाइवे को सिक्स लेन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1692 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है, लेकिन अब तक इसका ठेका किसी कंपनी को दिया नहीं जा सका है। पहले टेंडर बुलाए गए थे लेकिन मुख्यालय ने टेंडर की तारीख आगे बढ़ा दी।

अब इस माह अगले हफ्ते टेंडर खुलने की संभावना है। इसके बाद किसी कंपनी को इसे बनाने का ठेका दिया जा सकेगा। मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) को फरवरी में ही सिक्स लेन बनाने की प्रशासकीय मंजूरी जारी की जा चुकी है। टेंडरडर खुलने के बाद प्रक्रिया पूरी करने में जून अंत तक का समय लग सकता है।

advertisement

इसे हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा। इसमें 40 प्रतिशत राशि निर्माण एजेंसी लगाएगी और 60 प्रतिशत राशि उसे एक निश्चित अवधि में सरकार द्वारा किस्तों में उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना के तहत 1.10 किलोमीटर लंबे शनि मंदिर एप्रोच मार्ग का तीन लेन में चौड़ीकरण किया जाएगा।

बिना सिग्नल का होगा हाईवे

1,692 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति।

45.47 किलोमीटररोड की कुल लंबाई।

सिक्स लेन पर टोल रहेंगे लेकिन सिग्नल नहीं रहेंगे।

अंडरपास के साथ फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे

Related Articles