उज्जैन के गोवंश तस्कर को भिंड में पुलिस ने दबोचा

कार की नंबर प्लेट बदलकर तलाश रहे थे गोवंश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। गोवंश की तस्करी में लिप्त उज्जैन के चार युवकों को भिंड पुलिस ने गिरफ्तर किया है। चारों आरोपी उज्जैन जिले के रहने वाले है और कार की नंबर प्लेट बदलकर भिंड क्षेत्र में तस्करी के लिए गोवंश तलाश रहे थे।

भिंड की भारौली थाना पुलिस ने गोवंश की तलाश में उज्जैन से आए चार तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया है। यह तस्कर बीहड़ में घूमने वाली आवारा गायों उनके बछड़ों की तलाश में जुटे हुए थे। इस बात की सूचना पुलिस को लगी। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तो उन्होंने गोवंश तस्करी की जाने का मामला स्वीकार किया। आरोपियों से एक कार बरामद हुई है जिसकी नंबर प्लेट बदलकर पहचान छुपा कर घूम रहे थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। भारौली थाना पुलिस को एक कार में चार युवक संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेरा बंदी कर यह कार को अमायन रोड से पकड़ा। इस कार में चार युवक मिले, जिनकी जब तलाशी ली गई तो युवकों ने बदले हुए नाम और गलत जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने सख्ती की,तो युवकों ने गोवंश की तस्करी के लिए बीहड़ में घूमना स्वीकार किया।
चारों युवकों द्वारा मालवा क्षेत्र में गोवंश की तस्करी की जाती थी। इन चारों युवकों पर मालवा पुलिस की नजर होने के कारण इन्होंने नया ठिकाना चंबल की बीहड़ को बनाया हुआ था। युवक यहां से आवारा घूमने वाली गाय व उनके बछड़ों को ट्रक में ले जाने की फिराक में थे।
यह है आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में कमल शर्मा उर्फ कल्लू पुत्र जगदीश शर्मा तहसील महिदपुर ग्राम घोंसला, सलीम पुत्र रहीस खान निवासी बिलाल कॉलोनी तहसील महिदपुर ग्राम राघवी, अकबर पुत्र रहीस खान निवासी बिलाल कॉलोनी तहसील महिदपुर ग्राम राघवी, सलीम कुरैशी पुत्र मिंटू कुरैशी चिमनगंज मंडी है। आरोपियों से कार बरामद हुई। इस कार की बदमाशों ने नंबर प्लेट बदली थी। इन पर पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है।









