3.20 हेक्टेयर में 283.71 करोड़ से बन रहा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा हरिफाटक-इंदौर रोड बायपास पर 283.71 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा यूनिटी मॉल अब आकार लेता दिखाई देने लगा है। अब सडक़ से ही इसका ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर नजर आने लगा है।
3.20 हेक्टेयर में बन रहे इस मॉल के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2023में हुई थी। इसका निर्र्माण पूरा होने के बाद यह उज्जैन की संस्कृति के अनुसार हेरिटेज लुक में नजर आएगा। दरअसल, मॉल बनाने का उद्देश्य एक ही स्थान पर शहरवासियों के साथ देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके बनने के बाद पार्किंग सहित शोरूम, फूड झोन, गेम झोन, मल्टीपलेक्स आदि की सुविधाएं मिलेंगी।