पुलिस ने लौटाए मोबाइल तो चेहरों पर खिली मुस्कान

By AV NEWS 1

करीब 51 लाख 80 हजार कीमती के 284 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए।

गुम हुए मोबाइल पाकर प्रफुल्लित लोगों ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक का जताया आभार, आई.टी. सेल /सायबर टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मिली सफलता।

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। दीपावली से पहले बुधवार को जब पुलिस ने गुम और चोरी हुए 250 से अधिक मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए तो उनके चेहरे खिल उठे।

मौका था पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का जहां एसपी प्रदीप शर्मा ने मोबाइल मालिकों को आईफोन से लेकर अन्य ब्रांड्स के मोबाइल सौंपे। इस दौरान मोबाइल लेने पहुंचे कायथा निवासी आयुष सिंह तोमर बेहद एक्साइटेड रहे। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले वह परीक्षा देने उज्जैन आया था।

यहां उसका 45 हजार रुपए कीमत का आईफोन चोरी हो गया था। उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल मिल पाएगा लेकिन जब पुलिस ने सूचना देकर बुलाया तो काफी खुशी हुई। इसी तरह अन्य लोग भी मोबाइल मिलने पर खुश नजर आए।

जहां एक ओर उज्जैन जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार प्रयास जारी है वहीं अपराधो में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ व घटित अपराधो के त्वरित निराकरण में भी पुलिस टीम के प्रयास कम नहीं है इसके साथ ही जिले के कई थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/ग्रामीण) नितेश भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/मुख्यालय) पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थानों की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि जिले की आई.टी. सेल /सायबर टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल घूमने की सूचना मिलने पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा कर उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे है इसी कड़ी में आज पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में करीब 51 लाख 80 हजार कीमती के 284 मोबाइल तलाश किए जाकर उनके मालिकों को दिए गए ।

मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं रूबरू हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर उज्जैन पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की ।

Share This Article