पत्नी बिना बताए मायके गई तो पति ने फांसी लगा ली

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:गलपुरा पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।भूरा पिता विक्रम लोधी 40 वर्ष निवासी गलपुरा पंवासा कबाड़ी का काम करता था। उसके भाई राजपाल सिंह ने बताया कि भूरा रात में शराब पीकर घर आया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

नशे में ही वह पत्नी से फोन पर बात कर उससे विवाद कर गाली गलौज करता रहा फिर कमरे में चला गया। रात 12 बजे मां ने उसके कमरे में जाकर देखा तो भूरा फांसी पर लटका था। राजपाल ने बताया कि भूरा की पत्नी गुड्डो तीन दिन पहले 4 बच्चों को लेकर मायके गई थी। इसी बात को लेकर वह फोन विवाद कर रहा था जिसके बाद फांसी लगा ली।

अलग-अलग ट्रेनों से दो महिलाओं के पर्स चोरी

advertisement

उज्जैन। दो अलग-अलग ट्रेनों से महिलाओं के पर्स चोरी हुए जिसकी शिकायत लेकर महिलाएं जीआरपी थाने पहुंची। रूपकुंवर पति सत्यनारायण निवासी रावतभाटा अपनी रिश्तेदार किशनकुंवर, हेमकुंवर और मधुकुंवर के साथ वाघेश्वरधाम गई थी।

वहां से लौटने के लिये खजुराहो स्टेशन पहुंची जहां से अज्ञात बदमाश ने रूपकुंवर का पर्स चोरी कर लिया जिसमें 2500 रुपये, मोबाइल, आधार आदि कागज रखे थे। इसी प्रकार निजामुद्दीन एक्सप्रेस में दिल्ली से उज्जैन के लिये यात्रा कर रही महिला उर्मिल पति राजकुमार का ट्रेन के कोच एस-6 से अज्ञात बदमाश ने पर्स चोरी किया जिसमें 5 हजार रुपये, मोबाइल व दवाएं रखी थीं। उनका बेटा रचित चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा।

advertisement

Related Articles