युवक पर ब्लेड से हमला

उज्जैन। उधारी के विवाद को लेकर बदमाश ने एक युवक के गाल पर ब्लेड से हमला कर दिया। माधव नगर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने बताया कि धर्मेन्द्र पिता समंदर मालवीय निवासी पिंगलेश्वर से रवि मालवीय पिता प्रकाश मालवीय निवासी इमलीपुरा भेरूगढ़ को उधारी के रुपये लेना थे। रवि ने धर्मेन्द्र को अवंतिका प्लाजा की दूसरी मंजिल पर रोका और रुपयों की मांग करते हुए ब्लेड से गाल पर प्राणघातक हमला कर दिया। मामले में धर्मेन्द्र के भाई संजय ने थाने पहुंचकर रवि के खिलाफ केस दर्ज कराया।

बदमाश ने ऑटो सहित तीन वाहनों के कांच फोड़े

उज्जैन। बेगमपुरा में रहने वाले आटो चालक के घर के बाहर खड़े आटो सहित तीन वाहनों के कांच फोड़कर बदमाश भाग गया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि हिम्मत शाह पिता ईदूशाह फकीर निवासी बेगमपुरा आटो चालक है।

रात में वह घर के बाहर आटो खड़ी कर खाना खा रहा था तभी काला उर्फ फरदीन पिता मो. युसूफ निवासी बेगमपुरा स्टील की रॉड लेकर आया और उसने आटो के कांच फोड़ दिया। हिम्मत की पत्नी शहजाद उसे रोकने गई तो बदमाश उसे भी मारने दौड़ा व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद काला ने एक मोटर सायकल व एक स्कूटर के कांच भी फोड़े और भाग गया। हिम्मत की रिपोर्ट पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

Related Articles