माताजी के पंडाल में लाइट डेकोरेशन कर रहे युवक की करंट से मौत

By AV NEWS

उज्जैन। लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले युवक की मंगलवार शाम माताजी के पंडाल में करंट लगने से मृत्यु हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

पुष्कर बिलवा पिता जसवंत सिंह 30 वर्ष निवासी भेरूनाला चौसठ योगिनी मार्ग अपने भाई महेन्द्र के साथ सोडंग में माताजी पंडाल में लाइट डेकोरेशन करने गया था।

महेन्द्र ने बताया कि शाम 6-7 बजे के बीच घोड़ी पर चढ़कर विद्युत वायर जोड़ते समय पुष्कर करंट की चपेट में आया और झटका लगने के बाद वह घोड़ी से नीचे आ गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट आई। उसे तत्काल प्रायवेट अस्पताल लेकर गए जहां पुष्कर की मृत्यु हो गई। महेन्द्र ने बताया कि पुष्कर के 3 बच्चे हैं। सोडंग में माताजी की स्थापना होना है जिसके लिए पंडाल में लाईट डेकोरेशन करने गए थे और दुर्घटना हो गई।

Share This Article