उज्जैन:फ्रीगंज स्थित प्लायवुड और सेनेटरीज की दो दुकानें सील

एसडीएम ने कहा ग्राहक को सामान विक्रय हो रहा था, व्यापारी ने कहा माल रखने आये थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। सुबह प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने फ्रीगंज स्थित प्लायवुड और सेनेटरीज आयटम की दो दुकानों को सील कर दिया। एसडीएम का कहना था कि दुकान संचालक द्वारा ग्राहकों को सामान विक्रय किया जा रहा था, जबकि व्यापारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट पर माल आया था जिसे रखने के लिये दुकान खोली थी। शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू है। कोरोना कफ्र्यू में किराना सामान की होम डिलेवरी, फल, सब्जी, दूध के विक्रय को छूट दी गई है।

advertisement

इसके अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सुबह फ्रीगंज स्थित सत्यम प्लायवुड सेनेटरी हार्डवेयर और शिवम प्लायवुड सेंटर के आधे शटर खुले थे। सूचना मिलने पर एसडीएम संजय साहू और सीएसपी हेमलता अग्रवाल अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। दुकान पर एक ग्राहक परवेज आलम भी ताला खरीदने के लिये खड़ा था। अफसरों ने सत्यम प्लायवुड संचालक महेश पिता हरिराम निवासी अलखधाम नगर और शिवम प्लायवुड संचालक नरेश चावला से पूछताछ की और दोनों दुकानों को सील कर पंचनामा बनाया। एसडीएम साहू ने बताया कि दुकान संचालक द्वारा कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए प्रतिबंध के बावजूद व्यवसाय किया जा रहा था। दुकान संचालक नरेश चावला ने बताया कि ट्रांसपोर्ट पर पिछले 7 दिनों से माल पड़ा था। उसी माल को वाहन में लोड करवाने के बाद रखने के लिये दुकान खोली थी।

advertisement

Related Articles

close