उज्जैन:स्वास्थ्यकर्मियों ने पीपीई किट पहनकर मांगी भीख

शासन से संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे चरणबद्ध आंदोलन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। कोरोना संक्रमणकाल में अपनी सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुबह पीपीई किट पहनकर भीख मांगी गई। कर्मचारियों का कहना था कि भीख मांगकर एकत्रित की गई राशि शासन को भेजी जायेगी।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हालात बिगडऩे के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ को काम पर रखा था। इन लोगों ने कोरोना वार्डों में विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं दीं। यही स्वास्थ्यकर्मी अब शासन से संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसी के चलते सुबह स्वास्थ्यकर्मियों ने चरक अस्पताल के बाहर पीपीई किट पहनकर भीख मांगी। महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने भिक्षा पात्र बनाकर आगर रोड़ से गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों से राशि जुटाई। यह राशि शासन को भेजी जाएगी।

advertisement

advertisement

Related Articles

close