Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
इंदौरी स्मैक तस्कर सहित दो पकड़ाये
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारइंदौरी स्मैक तस्कर सहित दो पकड़ाये

इंदौरी स्मैक तस्कर सहित दो पकड़ाये

एक लाख रुपये कीमत की दस ग्राम स्मैक बरामद

उज्जैन। पुलिस द्वारा शहर में स्मैक पावडर, गांजा आदि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है। इसी के चलते बुधवार को पंवासा पुलिस ने इंदौरी स्मैक तस्कर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

टीआई गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डालडा फैक्ट्री मैदान की दीवार के पास घेराबंदी करते हुए शुभम पिता प्रदीप पंवार 22वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर और संतोष उर्फ नाना पिता मदनलाल 32वर्ष निवासी शीतला माता गली पंवासा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक पावडर कीमत 1 लाख रुपये बरामद की गई। दोनों युवक स्मैक का नशा भी करते हैं और बेचने का काम भी करते हैं।

दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस पिछले 17 दिनों में 10 तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का स्मैक पावडर जब्त कर चुकी है जिसमें नीलगंगा, महाकाल, जीवाजीगंज, चिमनगंज और पंवासा थाने की अहम भूमिका रही।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर