उज्जैन:आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर विद्यार्थियों ने निकाली रैली

By AV NEWS

आजादी का अमृत महोत्सव के स्लोगन लिखकर हुए शामिल

उज्जैन। भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कॉलेज स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत सुबह विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली निकालकर आत्मनर्भर भारत का संदेश दिया। देवासगेट स्थित कालिदास कन्या महाविद्यालय से साइकिल रैली की शुरूआत हुई जिसमें कॉलेज के एनसीसी, रासेयो सहित विद्यार्थी शामिल हुए। साइकिलों पर विद्यार्थी आत्मनिर्भर भारत और आजादी का अमृत महोत्सव के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।

Share This Article