स्टॉफ पदस्थ किया, तैयारियां पूरी….पहले चरण में 75 बेड लगे
उज्जैन। कोरोना की नई लहर ने प्रदेशभर में कोहराम मचा दिया है। वहीं उज्जैन में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,भोपाल के निर्देश पर शहर के चरक भवन के पांचवे माले पर बुधवार से पुन: कोविड सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। इस सेंटर पर मंगलवार शाम तक तैयारियां पूरी हो चुकी थी। पहले चरण में यहां पर 75 बेड लगेंगे। इसके लिए स्टॉफ भी पदस्थ कर दिया गया है। वहीं आदेश जारी होने के बाद अस्थायी स्टॉफ ने ज्वाइनिंग दे दी है।
कलेक्टर आशीषसिंह ने आदेश जारी करते हुए 6 डॉक्टर्स की अस्थायी नियुक्ति कर दी है। इनके नाम इसप्रकार हैं-
1. डॉ.कैलाश शर्मा
2. डॉ.यशिका दुबे
3. डॉ.दीपिका नाहटा
4. डॉ. दीपक बामनिया
5. डॉ.सीमा परमार
6. डॉ.राहुल बनाफर
30 नर्स की अस्थायी पदस्थी की
कलेक्टर ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए चरक विंग हेतु 30 नर्स की अस्थायी पदस्थी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इनमें 18 महिला नर्स एवं 12 मेल नर्स है।
नोडल अधिकारी होंगी सोनाली अग्रवाल
कलेक्टर ने मंगलवार को जारी तीसरे आदेश में चरक भवन के कोविड सेंटर पर नोडल अधिकारी के रूप में डॉ.सोनाली अग्रवाल की अस्थायी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ.सोनाली अभी तक शा.माधवनगर के कोविड विंग में पीजीएमओ मेडिसिन पद पर पदस्थ थीं। अब वे चरक भवन में कोविड सेंटर देखेंगी। ज्ञात रहे जिले के कोविड-19 के उपचार के नोडल अधिकारी डॉ.एच पी सोनानिया हैं,जोकि शा.माधवनगर में पदस्थ हैं।