उज्जैन:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By AV NEWS

हाथों में ब्लेड से कट के निशान, रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहा था

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कालोनी में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के हाथों में ब्लेड से कट के निशान हैं। नीलगंगा पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद मामले की जांच शुरू की है।विशाल पिता खूबचंद मांझाी 23 वर्ष निवासी श्रीराम कालोनी ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे स्टाल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद भाभी प्रीति ने विशाल को फंदे पर लटके देखा।

उसे परिजन फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टर ने विशाल को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। विशाल के भाई पंकज ने बताया कि विशाल ने आईटीआई की थी और पिछले रविवार को रेलवे भर्ती की परीक्षा भी दी थी। उसके पिता इंश्योरेंस कंपनी में सहायक के पद पर पदस्थ हैं, मां एक्साईज में नौकरी करती हैं। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। डॉक्टर ने बताया कि विशाल के हाथों पर ब्लेड से कट के निशान हैं जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share This Article