Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : अलखनंदा नगर में मंदसौर एएसपी के घर चोरी

उज्जैन : अलखनंदा नगर में मंदसौर एएसपी के घर चोरी

उज्जैन। मंदसौर एएसपी के अलखनंदा नगर उज्जैन स्थित घर पर ही चोरों ने धावा बोल दिया। नानाखेड़ा सीएसपी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलखनंदा नगर में मंदसौर में पदस्थ एएसपी तांडेकर के मकान को चोरों ने निशाना बनाया।

मामले में नानाखेड़ा थाने के एचसीएम इंदर सिंह कहना था कि प्रकरण की जानकारी घटना स्थल पर गये अधिकारी देंगे। जांच करने गए एएसआई का कहना था कि वह मौके पर नहीं गए हैं।

टीआई ओ.पी. अहीर ने घटना को ही खारिज कर दिया। सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि एएसपी के घर चोरी की सूचना मिली है। उसी क्षेत्र में दो घरों पर चोरी हुई है। टीम को जांच में लगाया है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक करवा रहे हैं।

उज्जैन : आईडी से सट्टा करने वाला इंदिरा नगर से पिस्टल के साथ पकड़ाया

उज्जैन। आईडी से ऑनलाइन सट्टा करने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने पिस्टल के साथ इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द किया है। सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शुभम पुरी निवासी इंदिरा नगर द्वारा आईडी से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा था।

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम उसकी तलाश कर रही थी। रात में शुभम को इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर तलाशी ली। उसके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक जला हुआ कारतूस बरामद किया गया है। शुभम के अकाउंट की जानकारी निकाली गई जिसमें साढ़े सात लाख रुपये का ऑनलाइन लेनदेन सामने आया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर