उज्जैन : महाकाल मंदिर के नियमित श्रद्धालुओं ने दिया ज्ञापन

उज्जैन। महाकाल मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए अनलॉक किए जाने के बाद मंदिर में प्रवेश की सतत अलग-अलग व्यवस्था चल रही है। इस व्यवस्था से मंदिर के नियमित श्रद्धालुओं के परेशानी है। इसे लेकर श्रद्धालुओं के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को ज्ञापन देकर प्रवेश व्यवस्था सुलभ बनाने की मांग की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि महाकाल मंदिर की प्रवेश व्यवस्था में समन्वय नहीं होने की वजह से महाकाल भगवान के नियमित दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन प्रवेश की व्यवस्था बदलने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोका-टोकी और अशालिन व्यवहार किया जाता है। नियमिति दर्शनार्थियों के प्रवेश की एक रूप व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर दर्शनार्थियों ने आज सुबह गेट नं. 4 पर प्रदर्शन करने के साथ ही महाकाल मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक के नाम ज्ञापन दिया।