उज्जैन : UDA कर्मचारी ने खुद को मारी गोली,मौत

By AV NEWS

अधिकारी ने स्टेटस देखा तो दोस्त को घर भेजा लहूलुहान हालत में मिला युवक

युवक ने मोबाइल पर आत्महत्या का स्टेटस डाला और खुद को गोली मार ली

उज्जैन : उज्जैन विकास प्राधिकरण मैं संविदा पर ड्राइवरी ड्राइवर का काम करने वाले युवक ने स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली उसने पहले मोबाइल पर आत्महत्या का स्टेटस डाला जिसे देखकर उसके अधिकारी ने उसी के दोस्त को घर भेजा दोस्त घर पहुंचा तो युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था पुलिस ने गंभीर घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि योगेश सेन निवासी जवाहर नगर संविदा पर उज्जैन विकास प्राधिकरण में वाहन चालक था उसने अपने मोबाइल पर आत्महत्या का स्टेटस डाला यह स्टेटस योगेश के अधिकारी ने देखा तो योगेश के दोस्त बृजेश को उसके घर भेजें बृजेश जवाहर नगर स्थित योगेश सेन के घर पहुंचा जहां म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज में बज रहा था बृजेश ने घर में प्रवेश किया उसके बाद जैसे ही दूसरे कमरे में पहुंचा तो देखा कि योगेश लहूलुहान हालत में पड़ा है बृजेश ने तुरंत अपने अधिकारी और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और गंभीर घायल हालत में पड़े योगेश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

15 दिन पहले भी किया था प्रयास

 बताया जाता है कि योगेश सेन पारिवारिक कारणों से परेशान था और 15 दिन पहले भी उसने शांति पैलेस होटल के पीछे स्थित पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था परिजनों और दोस्तों की सजगता के चलते उसे नदी से सकुशल निकाल लिया गया था उसकी पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे इसी दौरान योगेश ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

योगेश सेन द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की सूचना जैसे ही एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को मिली वह सीएसपी और थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया उन्होंने थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं साथ ही परिजनों से चर्चा की बात कही

Share This Article