Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारघर के लोग काम पर गए, इधर सूने मकान का ताला तोड़कर...

घर के लोग काम पर गए, इधर सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर चोरी

उज्जैन। ग्राम गोंसा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश ने जेवर चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट भेरूगढ़ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि अजब सिंह पिता रामा 35 वर्ष निवासी ग्राम गोंसा सब्जी का ठेला लगाता है और उसकी पत्नी ईंट भट्टे पर काम करती है। दोनों लोग अपने काम पर गये थे इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने सूने मकान का ताला तोड़कर दो नग चांदी के कमरबंद, एक नग चांदी की चैन कीमत 48 हजार रुपये चोरी कर लिये। इसी प्रकार जोरावर पिता बालू परमार निवासी छोटी मायापुरी की बाइक एमपी 43 डीटी 7341 राज रायल कालोनी से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई।

युवक पर प्राणघातक हमला
उज्जैन। दिलीप पिता समंदर निवासी नयाखेड़ी और उसके भाई विकास पर खेत के रास्ते से निकलने की बात को लेकर युवकों ने चाकू से प्राणघातक हमला किया। रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!