ट्रक ने शिक्षिका को मारी टक्कर, मौके पर मौत

संतुलन बिगडऩे से ट्रक पलट गया, क्लीनर की भी मौत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। देवास रोड पर गुरुवार दोपहर वाहन से स्कूल जा रही एक शिक्षिका को ट्रक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत गई। टक्कर मारने के बाद संतुलन बिगडऩे से ट्रक भी पलटी खा गया। ड्रायवर मौके से फरार हो गया जबकि क्लीनर गंभीर घायल हो गया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार देवास रोड के एक निजी स्कूल की शिक्षिका आसमा बी पति शादाब चौधरी निवासी आदर्श नगर नागझिरी गुरुवार दोपहर स्कूल से घर जा रही थी।
ट्रक भी पलटी खा गया जिससे दबने से क्लीनर राधेश्याम पिता मांगीलाल की भी मौत हो गई। ड्रायवर कूदकर भाग गया। इधर विक्रम ब्रिज पर एक लोडिंग ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार फिरोज की मौत हो गई जबकि जाकिर घायल हो गया। ऑटो इरफान चला रहा था। वह ट्रांसपोर्ट पर काम करता है। वहीं चिंतामन बायपास पर तोलाराम ५० साल निवासी ग्राम गंगेड़ी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है