Advertisement

ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत

इंदौर से देवास के बीच हो रहे रेलवे दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को रेल विभाग ने ट्रायल रन लिया, लेकिन उस दौरान हादसा हो गया। ट्रायल ट्रेन की चपेट में कोचिंग से घर लौट रही दो बच्चियां टकरा गई। दोनों की मौत हो गई। उनकी सहेली इस हादसे में बच गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सैटेलाइट जंक्शन टाउनशिप के समीप जिस ट्रेक पर यह घटना हुई, वहां पहली बार ट्रेन ट्रेक का ट्रायल लेने निकली थी। इस दौरान बबली, राधिका और साधना कोचिंग क्लासेस से अपने घर लौट रही थी।

 

दस दिन से ट्रेक पर रेलगाडि़यों की आवाजाही बंद थी। यह सोचकर तीनों सहेलियां ट्रेक पर चल रही थी। साधना आगे चल रही थी, जबकि बबली व राधिका उसके पीछे चल रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रायल ट्रेन ट्रेक पर दौड़ी।

Advertisement

बबली और राधिका ट्रेन को देख नहीं पाई और उसकी चपेट में आ गई,जबकि साधना टक्कर होने से पहले रेलवे ट्रेक से एक तरफ हट गई। बच्चियों को ट्रेक पर ट्रायल रन की जानकारी नहीं थी। इस कारण यह हादसा हो गया। इंजन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री तुलसी सिलावट ने इस घटना पर शोक जताया है और घटना की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को दी। मंत्री ने रतलाम मंडल के डीआरएम को जांच के आदेश दिए है। बरलाई-लक्ष्मीबाई रेलखंड के बीच दोहरीकरण का काम बीते दस दिनों से जारी था। गुरुवार को अफसरों ने दौरा किया और ट्रेक के ट्रायल रन के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसकी जानकारी लोगों को नहीं दी गई और यह हादसा हो गया।

Advertisement

Related Articles