डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश पकड़ाये…

उज्जैन।कानीपुरा स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते पांच बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार जब्त किये।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पंड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे गैस एजेंसी रोड़ पर घेराबंदी करते हुए यहां से कुलदीप पिता महेश नाथ, कुणाल योगी पिता महेश योगी दोनों निवासी रतन एवेन्यू, घनश्याम पिता राधेश्याम निवासी बडऩगर, सुनील पिता लालू बाथम निवासी फाजलपुरा, विजय पिता कालू मालवीय निवासी नगरकोट को गिरफ्तार कर इनके पास से चाकू, लोहे का बक्का, लोहे की टामी, सब्बल, डंडा बरामद किये। पकड़ाये बदमाश कानीपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे।
अधेड़ ने जहर खाकर दी जान
उज्जैन। बेगमपुरा में रहने वाले अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। गणेश राठौर पिता बाबूलाल 52 वर्ष निवासी बेगमपुरा की महाकाल क्षेत्र में फूल प्रसाद की दुकान है। शाम 6 बजे गणेश राठौर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि गणेश राठौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उपचार चल रहा था। किन कारणों के चलते उन्होंने जहर खाया इसकी जानकारी नहीं है।