नए फेसिलिटी सेंटर से हटा कमल

महाकाल मंदिर में 18 हजार वर्गफीट का बनेगा एयरकंडीशंड वेटिंग हॉल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल मंदिर परिसर में बड़ा गणेश मंदिर के सामने 17 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर थ्री से कमल का फूल हटा दिया गया है। इसकी जगह छत प्लेन और दूधिया बनाई जाएगी। जल्द ही इसका निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अब भक्तों और दर्शनार्थियों के लिए तीसरा फेसिलिटी सेंटर बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसमें दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 18 हजार वर्ग फीट का वेटिंग हॉल होगा और पूरा भवन एयरकंडीशंड रहेगा। इसकी डिजाइन में बड़ा बदलाव यह किया गया है कि छत पर कमल के फूल की डिजाइन को हटा दिया गया है।
पहले इंदौर की एक आर्किटेक्ट से जो डिजाइन तैयार कराई गई थी, उसमें रूफ की ऊपरी सतह को कमल के फूल का आकार दिया गया था। नई डिजाइन को प्लेन व्हाइट दिया गया है। हालांकि यह भी आकर्षक होगी। इसे एकदम आधुनिक रूप दिया गया है।
मोबाइल लॉकर और जूता स्टैंड भी फेसिलिटी सेंटर थ्री में जूता स्टैंड, मोबाइल लॉकर, क्लॉक रूम, पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं रहेंगी। इसके अलावा 250 और 1500 रुपए की टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी रहेगी।