नए साल के पहले दिन 6 थाना क्षेत्रों में 12 वाहन दुर्घटनाएं…

By AV NEWS

उज्जैन।नए साल के पहले दिन 6 थाना क्षेत्रों में 12 वाहन दुर्घटनाओं के मामले दर्ज हुए जबकि हफ्ता वसूली और पुरानी रंजिश में दो जगह चाकूबाजी की वारदातें भी हुईं।

नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि अमित पिता अशोक शर्मा निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया इंदौर को निनौरा टोल नाका पर ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

इसी तरह इंजीनियरिंग कालेज तिराहा पर अल्टो कार चालक ने एक्टीवा सवार अरसद पिता असरफ अंसारी निवासी पाटन राजस्थान को टक्कर मारकर घायल किया।

ऐसे अर्जुन पिता मेहरबान मालवीय निवासी घट्टिया को फाजलपुरा में अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल किया।

ऐसे ही नीलगंगा, पंवासा और भेरूगढ़ थाने में भी एक्सीडेंट की रिपोर्ट लोगों ने दर्ज कराई। वहीं मनोहर पिता देवीसिंह निवासी छोटी मायापुरी को बदमाशों ने हफ्तावसूली में रुपये नहीं देने पर चाकू मारा और दुर्गेश माली पिता लक्ष्मण माली निवासी जयसिंहपुरा पर बदमाशों ने पुरानी रंजिश में चाकू से हमला किया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।

Share This Article