Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारभैरवगढ़ क्षेत्र में विवाद, वृद्ध को चाकू मारे

भैरवगढ़ क्षेत्र में विवाद, वृद्ध को चाकू मारे

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खेडला में पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी हो गई। परिवार के तीन लोगों ने मिलकर 75 वर्षीय बुजुर्ग को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया सैप्टिक टैंक खोदने की बात को लेकर हुए विवाद में ग्राम खेडला में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग बापू पिता दीपाजी को आरोपी प्रकाश पिता हेमाजी सहित तीन लोगों ने मारपीट कर चाकू मार दिया। पुलिस ने प्रकाश पिता हेमाजी उसकी पत्नी मंजूबाई और भाई कालू पिता हेमाजी के खिलाफ धारा 324, 323, 284,190  और 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कार की टक्कर से पति-पत्नी घायल

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र की आरके पुरम कॉलोनी के समीप वेगन आर कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार पति-पत्नी घायल हुए हैं। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया सूर्यप्रकाश पिता गोवर्धनलाल वर्मा अपनी पत्नी प्रिया वर्मा को लेकर शिव सिटी स्थित अपने घर जा रहे थे। आरके पुरम कॉलोनी के समीप शुभम गार्डन के सामने उनकी एक्टिवा को अज्ञात वेगन आर कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हुए हैं। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दुर्घटना में युवक की मौत

उज्जैन। तराना के कानीपुरा रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया तराना के कांवलीखेड़ा में रहने वाला दीपक पिता भादर उम्र ३० साल तराना से उज्जैन की तरफ जा रहा था इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी १३ ईएक्स ७१९७ के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर