Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारमिलावट की शंका में 350 किलो मावा जप्त

मिलावट की शंका में 350 किलो मावा जप्त

कार्रवाई स्थल पर पहुंचे व्यक्ति ने अन्य को चेताया- सैंपल भरा रहे है मावा मत भेजो…!

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:लंबे समय से सुस्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग त्योहार के आते ही मिलावटी खाद्य सामग्री के नमूने लेने के लिए एक्टिव हो गया है। मिलावटी मावे के उज्जैन पहुंचने सूचना पर विभाग के दल ने महिदपुर से उज्जैन आने वाली बस से करीब 350 किलो मावा जब्त कर जांच के लिए सैंपल लिए है। इसमें खास बात यह कि मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कई से संपर्क कर चेताया की सैंपल भरा गए हंै मावा रोक लो..!

खाद्य एवं औषधि प्रशासन निरीक्षक बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बुधवार सुबह बीके यादव ट्रेवल्स की महिदपुर-उज्जैन बस से बड़ी मात्रा में मावा आ रहा है, जो मिलावटी है। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी अड्डा (आगर रोड) पर जैसे ही बस पहुंची उसे रोककर मावा उतरवा लिया।

यह मावा करीब 8 पोटली में था। निरीक्षक शर्मा ने यह मावा किसने भेजा है और उज्जैन में कहां जाने वाला था यह स्पष्ट नहीं है। मावे की 8 पोटली पर महाकाल मिल्क प्रोडेक्ट,2 पर सोनू और 3 पर कुछ भी नहीं लिखा है। मावे को जप्ती में लेकर सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा।

भाई साहब…फोन बंद कर जेब में रख लें…कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति फोन पर किसी को लगातार मामले से अवगत कर रहा था। यह देख निरीक्षक शर्मा को उससे कहना पड़ा ओ भाई साब…मोबाइल जेब में रख लें। मावा जब्त होने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई स्थल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कई से संपर्क कर चेताया कि सैंपल भरा गए है मावा रोक लो..। मावा जब्त हो गया है…ज्यादा बात मत करों मेरा मोबाइल जब्त हो जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर