मैटाडोर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर रोड फोरलेन पर ग्राम नीमनवासा चौराहा पर अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक से उज्जैन आ रहे पिता-पुत्र को घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार देवास के रहने वाले भारत पिता भेरूलाल 45 वर्ष और उनका पुत्र बादल 20 वर्ष उज्जैन में काम करते हैं। वे सोमवार सुबह किसी काम से इंदौर गए थे रात को लौटते समय इंदौर रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने मदद कर एंबुलेंस बुलाई और दोनों को जिला अस्पताल पंंहुचाया।
चाकू लेकर घूमते युवक को पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में अवंतीपुरा शासकीय स्कूल के पास पुलिस ने प्रदीप पिता लक्ष्मण खांडेकर को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कोई युवक वारदात के इरादे से स्कूल के बाहर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास सेेेे एक खटकेदार चाकू बरामद किया है।