अक्षरविश्व प्रतिनिधि.उज्जैन। उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन प्रतिष्ठा वरिष्ठ लायन की मीटिंग एमजेएफ लायन राजेंद्र शाह, लायन प्रवीण खंडेलवाल, लायन विनोद जैन, लायन दीपक राजवानी आदि लायन वरिष्ठ साथियों के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें वर्ष 2021-22 के लिए सर्वसम्मति से लायन पारूल शाह को अध्यक्ष, लायन विजय दीक्षित को सचिव एवं लायन हंसा राजवानी को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इस नियुक्त पर सभी लायन साथियों ने पदाधिकारियों का अभिनंदन कर उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।
लायंस क्लब उज्जैन प्रतिष्ठा के चुनाव हुए निर्विरोध

जरूर पढ़ें