वधशाला-मांस-मछली की दुकानें बंद रहेगी, सरकार ने जारी किया आदेश

By AV NEWS

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दिन सभी पशु वध गृह और मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। नगरीय विकास और आवास विभाग ने इसके आदेश जारी कर नगरीय निकायों के सीएमओ, नगर निगम आयुक्तों से इसका पालन कराने के लिए कहा है। इसके पहले वाणिज्यिक कर विभाग शराब दुकानें रविवार रात से सोमवार रात तक बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर चुका है।

नगरीय विकास और आवास विभाग के आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार विशिष्ट अवसरों पर मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय सीमा में स्थित सभी पशु वध गृह, मांस, मछली की दुकानें बंद रखे जाने के आदेश राज्य शासन द्वारा जारी किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की सीमा में स्थित ऐसी दुकानें बंद रखी जानी हैं। इस आदेश का पालन सभी नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद और नगर परिषद कराएंगे।

1990 के आदेश के आधार पर फैसला
नगरीय विकास विभाग ने यह आदेश स्थानीय शासन विभाग के 1990 में जारी उस आदेश के आधार पर जारी किया है। इसमें 16 अगस्त 1971 के सर्कुलर को निरस्त कर सभी पशुवध और मांस बिक्री की दुकानें बंद करने को लेकर नया आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा था कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) , गांधी निर्वाण दिवस, महावीर जयंंती, बुद्ध जयंती, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) , गांधी जयंती (2 अक्टूबर), रामनवमी, डोल ग्यारस, पर्यूषण पर्व का पहला दिन, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी, जन्माष्टमी, संत तरण तारण जयंती पर्यूषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा, भगवान महावीर के 2500 वें निर्वाण दिवस, चैतीचांद एवं गणेश चतुर्थी के दिन पशु वध गृह, मांस मछली की दुकानें बंद रहेंगी।

Share This Article