विधान सभा चुनाव-2023: जिले में कम हुए 19 हजार मतदाता

नई मतदाता सूची में नाम बढऩे की संभावना

उज्जैन। विधानसभा चुनाव-२३ को लेकर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोडऩे, कम करने और संशोधन का काम शुरू किया है। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 के लिए उज्जैन-उत्तर, उज्जैन-दक्षिण, बडऩगर, तराना, घट्यिा और नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

5 जनवरी 2022 को जारी अंतिम सूची की तुलना में 1 नवंबर 2022 की प्रारंभिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 19377 कम है। 5 जनवरी 2022 को जारी अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल 14 लाख 82 हजार 886 मतदाता थे। सेवा मतदाताओं की संख्या 1579 थी। 5 जनवरी से वर्तमान प्रारूप प्रकाशन जो कि 9 नवंबर को किया गया है, उसमें जिले में 45 हजार 663 नये मतदाताओं के नाम जोड़े तथा 65 हजार 40 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए है।

13 हजार 892 मतदाताओं द्वारा नाम, पते, फोटो आदि में संशोधन/सुधार कराया गया है। 9 नवंबर २०२२ की स्थिति में उज्जैन जिले में कुल 14 लाख 63 हजार 509 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 7 लाख 44 हजार 196, महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 239 और अन्य मतदाता 74 हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 1559 है। जिले का जेंडर रेशो 966 है।

advertisement

83.31 प्रतिशत मतदाताओं का आधार से सत्यापन

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के समस्त मतदाताओं का आधार से सत्यापन करवाया जा रहा हैं। सत्यापन कार्य करने की जिम्मेदारी बूथ लेवल आफिसर को दी गई है। अभी तक 83.31 प्रतिशत मतदाताओं का आधार से सत्यापन हो गया है। बाकी शेष मतदाताओं का सत्यापन भी जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा चुके हंै।

advertisement

Related Articles