उज्जैन : क्षत्रिय मराठा समाज के 11 अप्रैल को होंगे चुनाव

उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज उज्जैन का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट दिलीप कुमार पोटभरे ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 26 मार्च को दावे-आपत्तियां स्वीकार होंगे तथा 27 मार्च को इनका निराकरण करेंगे। 28 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 29 मार्च से नामांकन पत्रों का वितरण शुरू होगा। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च रहेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

1 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 अप्रैल को अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। 3 अप्रैल को नाम वापसी होगी। 4 अप्रैल को नामांकन पत्रों का अंतिम प्रकाशन होगा। 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसी दिन शाम 4 बजे से मतगणना शुरू कर परिणाम घोषित किए जाएंगे व इसके साथ ही निर्वाचन परिणाम अनुमोदन हेतु सर्वसाधारण सभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।

Related Articles

close