12 साल का बालक उफनते नाले में बहा, रात को रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला…

उज्जैन/महिदपुर। बुधवार शाम 5:45 बजे उफनते नाले को सायकल से पार कर रहा 12 साल का बालक पानी में बह गया।करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया।पुलिस के अनुसार नागदा निवासी अरबाज पिता आमीन शाम 12 साल अपने नाना के घर महिदपुर आया हुआ था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बुधवार को तेज बारिश हो रही थी जिससे कई जगह पर पुल-पुलिया पानी में डूबे हुए थे। शाम करीब 5:45 बजे अरबाज महिदपुर से गंगावाड़ी की ओर जाने वाली पुलिया को पार कर रहा था। बारिश के कारण पुलिया पानी में डूबी थी। अरबाज सायकल सहित बह गया।

कुछ लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, होमगार्ड आदि मौके पर पहुंच गए थे। रेस्क्यू कर पुलिया से कुछ दूर पर दो घंटे बाद बालक के शव को बाहर निकाल लिया।

advertisement

करीब दो घंटे की मशक्कत की गई इस दौरान तैराक दल को भी मौके पर बुलाया गया था। आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

advertisement

Related Articles