500 करोड़ के महाकाल भक्त निवास की तैयार होने लगी जमीन

26 करोड़ रुपयों से बनेगी रोड और 20 फीट ऊंची रिटेनिंग वाल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:देश भर से उज्जैन आने वाले महाकाल भक्तों की सुविधा के लिए 500 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले भक्त निवास की जमीन (इंफ्रास्ट्रक्चर) उज्जैन विकास प्राधिकरण ने तैयार करना शुरू कर दी है। 26 करोड़ रुपए खर्च कर जमीन समतलीकरण और रोड, फुटपाथ आदि बनाने का काम शुरू कर दिया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 550 करोड़ की लागत से श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर का भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा चुका है। उज्जैन के ही जिंदल ग्रुप ने इसका ठेका लिया है। 18.65 एकड़ जमीन पर 16 बहुमंजिला भवन पार्किंग सुविधाओं के साथ इसे भव्य आकार दिया जाएगा। इसमें लगभग 2000 कक्ष बनाने की योजना है। इसमें 24 मीटर रोड, वॉकवे, पोडियम गार्डन का निर्माण भी होगा। खास बात यह कि जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। फिलहाल यूडीए के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे ताकि बड़े उद्योगपति दान राशि देकर भक्त निवास बनावा सकें।

advertisement

जिस जमीन को हरिफाटका ओवरब्रिज के पास इस प्रोजेक्ट के लिए जिस जमीन का चयन किया गया है, वहां गहरी खाई है। इस कारण समतल करने में काफी वक्त लगेगा। पहले चरण में 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे रिटेनिंग वाल, 24 मीटर की सड़कें, फुटपाथ आदि बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में इलेक्ट्रिक वर्क होगा।

ऐसा होगा भक्त निवास परिसर

advertisement

पार्किंग से परिसर के ब्लॉक तक जाने के लिए अंडरपास।

6 मंजिला ब्लॉक बनाए जाएंगे। 100 से अधिक रूम होंगे।

परिसर में कुल 16 ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव।

ब्लॉक में चार्जिंग यूनिट, हेल्प सेंटर, ई स्टेशन, ई वाहन आदि फेसिलिटिस होगी।

महाकाल मंदिर से 10 मिनट की दूरी पर

श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर के स्थान का चयन महाकालेश्वर मंदिर से मात्र 10 मिनट की दूरी पर किया गया है। प्रवेश द्वार पर एक प्रशासनिक भवन बनेगा। जिसमें कार्यालय के अतिरिक्त भव्य स्वागत कक्ष, सुविधाजनक प्रतीक्षालय, आकर्षक बैठक कक्ष व बुकिंग काउंटर के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। परिसर में 16 ब्लॉक्स होंगे, जिनमें कक्ष बनाए जाएंगे।

Related Articles