Advertisement

उज्जैन:श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर समिति ने कुलदीप आर्य को अर्पित की श्रध्दांजलि

उज्जैन। श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर के परम सेवक कुलदीप आर्य का आकस्मिक निधन 15 अप्रैल को हो गया। श्री आर्य के आकस्मिक निधन से चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति में शोक व्याप्त हैं, अल्पआयु में कुलदीप आर्य के निधन को समिति सदस्यों ने अपूर्णीय क्षति बताया है। पं. शरद चौबे ने बताया कि बाल्यकाल से ही चामुंडा माता के भक्त रहे कुलदीप आर्य कोरोना काल की शुरूआत से ही जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी रहे। चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा की जा रही जरूरतमंदों की सेवा में कुलदीप आर्य कंधे से कंधा मिलाकर सदैव साथ चले।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कुलदीप आर्य के अचानक परमेश्वर की शरण में जाना बेहद दुखद समाचार है। कुलदीप की अंतिम यात्रा गुरूवार को निज निवास ऋषि नगर सरस्वती शिशु मंदिर के सामने से चक्रतीर्थ पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। चामुण्डा माता मंदिर पुजारी पंडित सुनील चौबे, सदस्य राजेन्द्र शाह, समिति के पं. निखिल चौबे, रमेश तिमनिया, ऋषि पटेरिया, ओम पहलवान, सुरेश सूर्यवंशी, संदीप परमार, कमल सूर्यवंशी, पंकज सूर्यवंशी, देवेंद्र दाभाड़े, श्रीकांत वर्मा, राकेश तिवारी, अरुण मिश्रा, श्याम राठौर, शैलेंद्र राठौर, विशाल सेनोरिया, नंद किशोर वाधवानी सहित समस्त माता भक्तों ने कुलदीप आर्य को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्म शांति हेतु प्रार्थना की।

Advertisement

Related Articles