Advertisement

मौलाना मौज के मजार पर चादर पेश

उज्जैन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहर के कौमी लीडर स्वर्गीय (मरहूम) मोहम्मद हुसैन सेठ के सहाब जादे सीरत कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शाकिर हुसैन भाई खालवाले साहब करीब 4 महीने से बीमार चल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वो इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती है। डबल निमोनिया की बीमारी से पीडि़त शाकिर भाई को लंग्स में भी इंफेक्शन है। इसी सन्दर्भ में सर्व धर्म कौमी एकता समिति के बैनर तले और कांग्रेस शहर महामंत्री फहीम सिकंदर और शैर बहादुर खान ने बताया कि शाकिर भाई के अस्वस्थ होने की वजह से शिप्रा पर मौलाना मुगीस उद्दीन मौज की दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई और अल्लाह से उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मदीना मस्जिद के इमाम मोहम्मद अली नक्सबंदी सहाब और सूफ़ी गबु बाबा साहब ने कराई। साथ ही रहमत वाली बारिश की भी दुआ की गई। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष अनन्तनारायण मीना, हफिज कुरेशी, भाई रफीक कुरेशी, मोहम्मद सलीम देहलवी, हाजी सय्यद इकबाल आदि मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Advertisement

Related Articles