इंदौर की युवती को उज्जैन घुमाने के बहाने लेकर आए और देह व्यापार में धकेल दिया

By AV NEWS

घायल हालत में पहुंची थाने, ग्राहक सहित कुल 8 गिरफ्तार

कस्टमर को खुश नहीं कर पाई तो दोस्तों ने की पिटाई

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इंदौर के क्लबों, पब एवं होटलों में कमीशन पर ग्राहकों को लेकर जाने वाले एवं अनैतिक कार्य में संलिप्त गैंग के 7 सदस्यों सहित उज्जैन के कस्टमर को थाना नागझिरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इंदौर में किराये के मकान में रहने वाली युवती अपने दोस्त गौरव भारती, अमन पंवार और 5 सहेलियों के साथ उज्जैन आई थी। दोस्त उसे घूमने के बहाने उज्जैन लाये और यहां उसे कस्टमर गोविंद पालीवाल के सुपुर्द कर दिया।

गोविंद उक्त युवती को चार पहिया वाहन से रूम पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती वापस अपने दोस्तों के पास पहुंची और उसने इस प्रकार का काम करने का विरोध किया तो दोस्तों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बोले तुझे कस्टमर को खुश करना नहीं आता ऐसे में रुपये कैसे कमाएंगे।

घायल युवती रात को अपनी शिकायत लेकर नागझिरी थाने पहुंची और दोस्तों, सहेलियों सहित दुष्कर्म करने वाले गोविंद पालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नागझिरी क्षेत्र में जबरन अनैतिक कार्य कराने व मारपीट करने वाले इंदौर के गिरोह के गौरव भारती, अमन पवार एवं पांच लड़कियां तथा बलात्कार के आरोपी गोविद पालीवाल को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया।

अलग-अलग शहरों के हैं युवक-युवतियां

24 अप्रैल को नागझिरी थाने पर हरदा निवासी हाल मुकाम इंदौर भागीरथपूरा निवासी पीडि़ता लड़की द्वारा थाना उपस्थित होकर लेखीय आवेदन दिया जिसने गौरव भारती, अमन पवार एवं पांच लड़किया तथा बलात्कार के आरोपी गोविंद पालीवाल द्वारा इंदौर से उज्जैन बार लाकर काम का झांसा देकर अनैतिक कार्यों में संलिप्त करने व विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने धमकी देने कि शिकायत कि गई।

पुलिस ने इसी आधार पर अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 376, 323, 294, 506,190, 34 भादवि 3 (2) (1), 3(1) (2(द्बद्ब), 3(2) (1) एससी/एसटी एक्ट 4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण अधि.) 1956 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस टीम ने एफआईआर में नामजद सभी आरोपी गौरव भारती निवासी इंदौर, अमन पवार निवासी उज्जैन एवं महिला आरोपी पांच लड़किया (दिल्ली, बिहार, देवास तथा इंदौर की रहने वाली है) तथा बलात्कार के आरोपी गोविंद पालीवाल निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया या। उक्त गिरोह लम्बे समय से इंदौर के होटलों एवं क्लबों में सक्रिय रहा हैं। इस संबंध में आरोपियों से अन्य साथियों की जानकारी हेतू पूछताछ व तस्दीक की जा रही है।

Share This Article