Advertisement

चलती ऑटो में ड्राइवर को आया अटैक, मौत

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मंगलवार दोपहर ऑटो से सवारी लेकर जा रहे ड्रायवर को चलती आटो में हार्ट अटैक आया। उसने अपना वाहन रोड किनारे खड़ा किया जहां ऑटो की ड्राइवर सीट पर बैठे ही उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लालूनाथ पिता केसरनाथ 50 वर्ष निवासी छोटी मायापुरी ऑटो चलाता था और कल दोपहर वह ऑटो में सवारी बैठाकर आगर रोड़ नगर निगम पेट्रोल पंप के सामने से जा रहा था तभी उसे सीने में दर्द हुआ। लालूनाथ ने अपनी ऑटो सड़क किनारे रोकी और सीट पर बैठा रह गया।

 

इस दौरान ऑटो में बैठी सवारी उतरकर भाग गई। राहगीरों ने डायल 100 पर सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस यहां पहुंची। शव को पीएम के लिये सीएच पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि लालूनाथ के कपड़ों से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। उसका बेटा अरुण शिनाख्त करने अस्पताल पहुंचा था।

Advertisement

मोबाइल पर छोटे भाई से बात करते आया अटैक: इधर कैलाश पिता तुलसीराम राय 68 वर्ष निवासी छोटी मायापुरी मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे अपने छोटे भाई शिवप्रकाश राय से मोबाइल पर बात कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने छोटे भाई से कहा कि मुझे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है और बात करना बंद कर दिया। छोटे भाई शिवप्रकाश तुरंत घर आये तो देखा कैलाश राय की मृत्यु हो चुकी थी। छोटे भाई ने बताया कि कैलाश राय आर्टिस्ट थे और वॉल पेंटिंग का काम भी करते थे। घर में उनकी पत्नी मीराबाई हैं। उनके कोई बच्चे नहीं थे।

Advertisement

Related Articles