Advertisement

ढोंगी बाबा ने धार के किसानों से 8.36 लाख रु.ठगे, जनसुनवाई में शिकायत

जमीन का अच्छा मुआवजा दिलाने के नाम पर वारदात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। उज्जैन के एक बाबा ने खुद को सीएम का खास बताकर किसानों से मुआवजा दिलाने के नाम पर 8.36 लाख रुपए की ठगी कर ली। धार जिले में 48 किसानों को ठगी का भान हुआ तो वह जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे।

धार के सरदारपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोलाना के मजरे कालीकिराय, नाहरपुरा के किसानों ने जनसुनवाई में अफसरों को बताया कि बाबा तेजूलाल चंदाना उर्फ तेजू बाबा उनसे मिला था। किसानों की जमीन एक सरकारी प्रोजेक्ट में आ रही है। बाबा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। और उन्हें प्रलोभन दिया कि मेरी मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत है। उनसे मिलकर आपकी मुआवजा राशि बढ़वा दूंगा। ग्रामीणों से बाबा ने 8 लाख से अधिक की राशि ली थी। जब किसानों को ठगी का एहसास हुआ तो वह उसकी तलाश में उज्जैन पहुंचे तो बाबा ने ग्रामीणों को धमकाया।

Advertisement

ग्रामीणों का आवेदन ले लिया है इस पर कार्रवाई के आदेश दिए है। बडऩगर की सुनीता नामक महिला ने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिदपुर रोड की रेखा बाई ने पीएम आवास दिलवाने की मांग की है। बडऩगर की सुनेड़ा के रहने वाले विनोद प्रजापत ने अंतरजातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर शिकायत की। प्रशासनिक संकुल में जनसुनवाई में एडीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर कृतिका भीमावद भी शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles