Advertisement

कार से ब्राउन शुगर सप्लाई करने आए बैतूल के बदमाशों को पकड़ा

उज्जैन। बैतूल से ब्राउन शुगर बेचने आए 3 युवकों को नीलगंगा पुलिस ने सांवराखेड़ी के पास से पकड़ा है। इनसे पुलिस ने 3.70 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है।
बदमाश सेंट्रो कार (एमपी 04 एचसी 8040) से ब्राउन शुगर लेकर उज्जैन बेचने आए थे। आरोपी शुभम भगत, शिवा हजारे और शुभम दवंडे सभी निवासी बैतूल ने बताया कि वो किसी लाला नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर देने आए थे। जो उज्जैन में किसी को सप्लाई करना थी। उज्जैन आने पर उनके पास सप्लाई लेने वाले का फोन आने वाला था, लेकिन इसके पहले ही वे पकड़ा गए। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कृषि उपज मंडी में 24 को मुहूर्त के सौदे
उज्जैन। कृषि उपज मंडी मेें दीपावली के कारण शनिवार से 23 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा। 24 अक्टूबर को मुहूर्त सौदों के साथ मंडी में खरीदारी पुन: शुरू होगी। मंडी व्यापारी एसोसिएशन के सचिव हजारीलाल मालवीय के मुताबिक बताया कि 24 अक्टूबर को मंडी में मुहुर्त सौदे के साथ ही भगवान को छप्पन भोग और भंडारे का आयोजन भी होगा।

बाइक की टक्कर से युवक घायल
उज्जैन। सड़क पर घूम रहे युवक को बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार रात की है। नागझिरी में आदर्श नगर निवासी सुरेश पिता रामचंद्र जैन रोड पर टहल रहा था तभी बाइक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। सुरेश को चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके हाथ-पैर और सिर पर चोट आई है।

Advertisement

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर 151 में कार्रवाई
उज्जैन। पिछले दिनों बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाओं के खिलाफ आंदोलन कर प्रशासक को ज्ञापन दिया था। इन पर महाकाल मंदिर परिसर में बाइक सहित घुसने व हंगामा करने का आरोप था। इस मामले में पुलिस ने ने शुक्रवार को पदाधिकारीगण विक्की उर्फ विष्णु राठौर, कौशलदास बैरागी, राजकुमार श्रीवास व त्रिलोक व्यास के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई की और कोर्ट में पेश किया।

दो भाइयों के परिवार में मारपीट, 7 घायल
उज्जैन। महिदपुर थाना क्षेत्र के बडग़ांव में शुक्रवार शाम चचेरे भाइयों के परिवार में मारपीट हो गई जिसमें दोनों परिवार की महिलाओं सहित ७ लोग घायल हुए हैं। फरदीन पिता भय्यू पठान और अनीस पिता सगीर खां के परिवार में मारपीट हो गई। हथियारों का खुलकर उपयोग हुआ। विवाद में फरदीन, परवीन, पारो बी, भूरी बी, सत्तार और दूसरे पक्ष से अनीस व बहन तजीम घायल हो गए।

Advertisement

Related Articles