Advertisement

3 बच्चों की मौत के मामले में डेढ़ माह बाद प्रकरण दर्ज

नरसिंगा में चंबल नदी में गिरी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगा में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने और उससे तीन बच्चों की मौत और तीन के घायल होने के मामले में जांच के बाद पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि घटना 2 अक्टूबर की है। इंगोरिया क्षेत्र के ग्राम नरसिंगा में चंबल नदी पर बने पुल पर कुछ बच्चे दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के लिए ट्रैक्टर से पहुंचे थे। ट्रैक्टर चालक कमल पिता तेजराम निवासी देपालपुर ने ट्रैक्टर को गेअर में ही बंद कर दिया था और चाबी भी उसी में छोड़ दी थी। इसके बाद ट्रैक्टर में बैठे किसी बच्चे उसे स्टार्ट कर दिया जिसके बाद ट्रैक्टर नदी में गिर गया जिससे उसमें बैठे शुभम पिता मोहनलाल चौहान (15), वंश पिता अर्जुन चौहान (8) और पृथ्वीराज पिता दिनेश चौहान (16) तीनों निवासी ग्राम पीरझलार, बडऩगर की मौत हो गई थी, जबकि अंश पिता अर्जुन चौहान (6), आदित्य पिता लखन (7) और अनिश पिता भरत (10) निवासी पीरझलार घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ माह तक जांच की जिसके बाद मंगलवार शाम को ट्रैक्टर चालक कमल के खिलाफ केस दर्ज किया।

Advertisement

Related Articles