Advertisement

पड़ोसी सो रहा था, पानी के छींटे डालकर जगाया तो पिटाई कर दी

चाचा समझाने गए तो उसे भी पीटा, चाची से भी अभद्रता की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। देवासगेट थाना क्षेत्र की बड़ी मायापुरी में पड़ोसी को नींद से जगाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पड़ोसी ने उठाने गए युवक को पीट दिया और फिर उसके चाचा-चाची से भी मारपीट की। मामले में देवासगेट पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

चरक में भर्ती घायल आकाश पिता अंबाराम मालवीय निवासी बड़ी मायापुरी, हीरामिल की चाल ने बताया कि मेरे पड़ोस में मोना पिता गोविंद रहता है जो गुरुवार रात करीब 9 बजे घर में सो रहा था। इसी दौरान मेरे 15 वर्षीय भतीजा विवेक पिता राजेंद्र मालवीय को किसी ने मोना को उठाने के लिए कहा।

Advertisement

विवेक अंदर गया और पानी के छींटे डालकर मोना को उठाया जिससे वह गुस्सा हो गया गाली-गलौच करते हुए विवेक के साथ मारपीट की। शाम को मैं उसे समझाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट की। यह देख मेरी पत्नी नेहा ने बीच-बचाव किया तो मोना ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसके बाद आकाश और नेहा को परिजनों ने चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में विवेक मालवीय की रिपोर्ट पर देवासगेट पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles