Advertisement

सीएम के बेटे का विवाह, पूरे मंत्रिमंडल को न्योता

30 को उज्जैन में रहेंगे कई सारे वीआईपी, पांच हजार से ज्यादा लोगों का भोज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के छोटे पुत्र डा. अभिमन्यू के साथ ही 20 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी जोरों पर आरंभ की गई है। 30 नवंबर को हरिफाटक ब्रिज के पास इंपीरियल होटल के नजदीक से एक साथ 21 दूल्हों की बारात शुरू होगी। विवाह समारोह का आयोजन डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर ब्रिज के पास नदी तट पर होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य शामिल होंगे। उज्जैन के सभी संत-महंत-महामंडलेश्वर को भी इस समारोह में वर-वधू को आर्शिवाद प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके पुत्र डा. अभिमन्यु यादव सहित पूरे परिवार की मंशा थी कि इस विवाह समारोह को निजी आयोजन के बजाए इस तरह से आयोजित किया जाए जिससे कि सामाजिक समरसता का संदेश भी जाए और निम्न आय परिवारों की मदद भी हो जाए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का फैसला लिया गया, हालांकि इस समारोह का समूचा खर्च स्वयं मुख्यमंत्री का परिवार ही निजी तौर पर वहन करेगा। समारोह में खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 पिछड़ा वर्ग, 4 सामान्य, 5 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति की बालिका का कन्यादान करेंगे। इन नव दंपत्तियों को उपहार स्वरूप स्वर्ण मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, बिछियां, पलंग, सोफा सेट, गद्दे, अलमारी, सेंट्रल टेबल, बेडशीट, वर-वधू के वस्त्र, 21 बर्तन, डिनर सेट के साथ ही मोटरसाइकिलें प्रदान की जाएंगी।

Advertisement

मुख्य पांडाल में किया जा रहा २२ मंडप का निर्माण

30 नवंबर को उज्जैन में प्रदेश के मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहेंगे, इनके अलावा राज्यपाल का भी उज्जैन दौरा प्रस्तावित है।

Advertisement

आयोजन स्थल पर लगभग 5 हजार नागरिकों के लिए भोजन व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है, सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक वर-वधु के परिवारों के साथ उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहेंगे।

सुबह 8 बजे इंपीरियल होटल के पास से एक साथ 21 दूल्हों की बारात आरंभ होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच विवाह संपन्न होगा।

 आयोजन स्थल पर अलग-अलग 22 मंडप और एक मुख्य पांडाल का निर्माण किया जा रहा है।

एडीजी इंटेलिजेंस देखने पहुंचे कार्यक्रम स्थल
सीएम के पुत्र के विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एडीजी इंटेलिजेंस ए. साई मनोहर, डीआईजी नवीन भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा तथा आईपीएस धर्मराज मीणा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, मार्ग सुरक्षा तथा अन्य जरूरी बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Related Articles