अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। चिमनगंज थाने में एक युवक और एक युवती की गुमशुदगी परिजन ने दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि संजय नगर में रहने वाली प्रिया गुजराती पिता बजरंग सोमवार दोपहर घर पर बिना बताए कहीं चली गई।
परिजन ने उसकी आसपास तलाश की और जानकारी नहीं मिलने पर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। ऐसे ही राजीव रत्न कालोनी में रहने वाला 38 वर्षीय लोकेश पिता राजेन्द्र वर्मा अपने भाई का उपचार कराने 12 मार्च को आरडी गार्डी अस्पताल गया था।
उसी दिन से लोकेश लापता हो गया। उसके भाई बंटी ने चिमनगंज थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती की तलाश की जा रही है।