Advertisement

बडऩगर से लापता बालक का शव चंबल नदी से मिला

उज्जैन। बडऩगर से लापता बालक का शव मंगलवार सुबह इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगा स्थित चंबल नदी से मिला। पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए बडऩगर भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

टीआई दीपेश व्यास ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कुणाल पिता दिनेश नायक (15) के रूप में हुई। कुणाल बचपन से बडऩगर तहसील के ग्राम पचोली में अपने मामा जितेंद्र पिता मदनलाल नायक के पास रहता था, जबकि उसके माता-पिता धार के कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम धानियाखेड़ी में रहते हैं।

वह विक्षिप्त था। इसी के कारण मामा और उनका परिवार उस पर हमेशा नजर रखते थे लेकिन 5 अक्टूबर को घर में कोई नहीं होने पर वह बाहर निकल गया। परिजन जब वापस लौटे तो कुणाल को घर पर नहीं देखकर उसे तलाशना शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बडऩगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस उसे ढूंढ ही रही थी कि मंगलवार सुबह उसका शव ग्राम नरसिंगा में चंबल नदी से मिला।

Advertisement

सूचना मिलते इंगोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर और पीएम के बडऩगर भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। टीआई व्यास के मुताबिक कुणाल की बॉडी पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, वह यहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन पचोली से नरसिंगा की दूरी ज्यादा नहीं है। संभवत: वह चलकर यहां पहुंचा होगा।

Advertisement

Related Articles