बम डिस्पोजल स्क्वॉड की ट्रेनों में सर्चिंग, संदिग्धों से पूछताछ

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पुलिस का अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर चलाया तलाशी अभियान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना और उसमें गई २८ निर्दोष लोगों की जान के बाद पुलिस अलर्ट है। इसके अलावा पंचक्रोशी यात्रा भी चल रही है जिसमें अलग-अलग स्थानों से यात्री पहुंचे हैं, ऐसे में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। गुरुवार को एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया।

विशेषकर जम्मू जाने वाली ट्रेनों की डॉग स्क्वॉड के साथ चैकिंग की। इस दौरान कोच में यात्रियों के सामान और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गई। हालांकि, इस तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इधर, पुलिस ने पहलगाम की घटना के बाद शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

advertisement

कोच में पुलिसकर्मियों को देखकर मचा हडक़ंप
दरअसल, जैसे ही पुलिसकर्मियों ने ट्रेन के कोच में एंट्री की वहां बैठे यात्री कुछ समझ नहीं पाए। इस दौरान कुछ यात्री सहम गए। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने पैसेंजर्स के सामान की चैकिंग की और कुछ पैसेंजर्स ने जानकारी भी ली। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की घटना को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट पर है। इसी के चलते यह अभियान चलाया गया।

 

advertisement

View this post on Instagram

A post shared by aksharvishwaujjain (@aksharvishwaujjain)

Related Articles