अक्षरविश्व के संग बिखरेंगे हुनर के रंग

By AV News

19 जनवरी को ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन का 18वां सीजन

राहगीरी से मार्ग में नहीं आएगी दिक्कत, टै्रफिक रहेगा चालू

उज्जैन। तारीख 19 जनवरी, स्थान विक्रम विवि कैम्पस… जहां जुटेंगे हुनरबाज जो अपनी कल्पनाओं को साकार कर उनमें रंग भरेंगे। यह रंग होगा उनके हुनर का और मौका होगा अक्षरविश्व के रंग संग ड्रॉइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन का। सीजन-18 में शहर की विभिन्न स्कूलों के हजारों पार्टिसिपेंट्स शामिल होकर अपनी कल्पनाओं में बसे उज्जैन को मूर्त रूप देंगे। कॉम्पिटिशन पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म कॉम्पिटिशन स्पॉट पर लगे ड्रॉप बॉक्स में जमा करने होंगे।

कॉम्पिटिशन की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अंदर सभी पार्टिसिपेंट्स को अपना टास्क पूरा करना होगा। कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को ड्रॉइंग शीट मौके पर दी जाएगी। कलर्स एवं अन्य लगने वाली सामग्री उन्हें साथ लानी होगी। कॉम्पिटिशन के लिए चार ग्रुप ए, बी, सी, डी बनाए गए हैं। हर ग्रुप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही कन्सोलेशन पुरस्कार के साथ सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

सेल्फी कॉर्नर भी रहेगा

कॉम्पिटिशन स्थल पर पार्टिसिपेंट्स के लिए सेल्फी कॉर्नर भी रहेगा जहां वे अपनी सेल्फी क्लिक कर इस यादगार लम्हें को संजो सकेंगे। साथ ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी कर सकेंगे।

यह भी रहेगा खास
लकी ड्रॉ, फन एक्टिविटी के साथ एक्साइटिंग प्राइजेस जीतने का मौका भी मिलेगा। साथ ही शहर के ख्यात गायक अमित और अनामिका शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

जजेस करेंगे विजेताओं का चयन विजेताओं का चयन करने के लिए जजेस की स्पेशल पैनल रहेगी।

ऑन स्पॉट रजिस्टे्रशन भी

ड्राइंग कॉम्पिटिशन के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है। ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।

आसानी से आ सकेंगे रविवार को कोठी रोड पर राहगीरी होगी जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी आएंगी। हालांकि, भीड़ के कारण रंग संग कॉम्पिटिशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट बिना किसी परेशानी के आयोजन स्थल यानी विक्रम विवि कैम्पस में पहुंच सकेंगे।

क्या कहते हैं पिछले साल के विजेता

पिछले साल कॉम्पिटिशन में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा लगा। वहां का माहौल भी काफी अच्छा रहा। मैनेजमेंट काफी अच्छा था और वहां मौजूद लोगों ने भी काफी सहयोग किया।
अनम खान, प्रथम विजेता (रंग-संग 2024)

पिछले साल कॉम्पिटिशन काफी अच्छा रहा। माहौल भी अच्छा था। सिम्पिलिसिटी के साथ जो म्यूजिक चल रहा था उसने कॉम्पिटिशन को और अच्छा बना दिया। पिछले साल का टॉपिक भी बढिय़ा था।
आरव चौरसिया, द्वितीय विजेता (रंग-संग 2024)

रंग संग ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा था। प्राइज मिलने पर काफी खुशी भी हुई थी। मैं इस साल भी कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करके इसका हिस्सा बनूंगी।
सौम्या जैन, तृतीय विजेता (रंग-संग 2024)

Share This Article