क्रिकेटरों को भाए महाकाल, उमेश यादव के बाद शरण में केएल राहुल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन भारतीय क्रिकेटरों को भगवान महाकाल भा गए हैं। पिछले दो साल में क्रिकेटरों में महाकाल दर्शन या भस्म आरती में शामिल होने का क्रेज बढ़ा है। बुधवार को भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने माता-पिता के साथ महाकाल की चौखट पर मत्था टेका।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

कुछ दिन पहले ही उमेश यादव ने भस्म आरती की थी। विराट कोहली, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, वेंकटेश अय्यर, यश ठाकुर, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा भी बाबा महाकाल की शरण में आ चुके हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने महाकाल की पूजा कर अपनी टीम की सफलता के लिए भी कामना की। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चोटिल होने के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे।

advertisement

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में राहुल चोटिल हो गए थे। कुछ समय पूर्व ही राहुल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिली है। राहुल की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।

advertisement

Related Articles