शहर में डेंगू के रोजाना बढ़ते जा रहे केस

By AV NEWS

डेंगू : मलेरिया विभाग गंभीर नहीं अफसर के पास दो जिलों का प्रभार

शहर में रोजाना बढ़ते जा रहे केस, अधिकारी बोले…अब मैं शुक्रवार को मिलूंगा

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में डेंगू की बीमारी फैल रही है। लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। वहीें डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिये जिम्मेदार मलेरिया विभाग इसकी रोकथाम के लिये सिर्फ कागजों पर कार्रवाई कर रहा है। खास बात यह कि जिले के मलेरिया विभाग में पदस्थ एक अफसर के पास दो जिलों की जिम्मेदारी है ऐसे में बीमारी की रोकथाम के लिये किस प्रकार प्रयास होंगे यह भगवान के भरोसे है।

पिछले दिनों महानंदा नगर में रहने वाले 72 वर्षीय वृद्ध डेंगू की चपेट में आये और तेजी से प्लेटरेट्स कम होने पर उन्हें परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति यह हो गई कि उन्हें ब्लड चढ़ाना पड़ा। प्रायवेट अस्पतालों में इसी प्रकार के दर्जनों मरीज डेंगू से ग्रसित होकर उपचार करा रहे हैं वहीं डेंगू की रोकथाम, उपचार के लिये जिम्मेदार मलेरिया विभाग, जिला चिकित्सालय और नगर निगम बीमारी को मामूली मानकर

कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।यह है जिला अस्पताल की हालत

जिला चिकित्सालय वर्तमान में चरक अस्पताल में संचालित हो रहा है। यहां जनरल ओपीडी में बीमारी, बुखार की शिकायत लेकर पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर्स द्वारा प्राथमिक उपचार व दवाएं दी जा रही है। इसके बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं होता तो उसे ब्लड टेस्ट कराने को कहा जाता है। ब्लड टेस्ट के लिये चरक अस्पताल के प्रथम तल पर ही जांच टीम ब्लड से स्लाइड बनाकर मरीज को अगले दिन जांच रिपोर्ट सौंपती है। यदि मरीज डेंगू या मलेरिया पाजिटिव आता है तो उसे दवाएं दी जाती हैं। स्थिति गंभीर होने पर भर्ती कर उपचार किया जाता है।

डेंगू मलेरिया के लक्षण

डेंगू मरीजों में उल्टी, बदन दर्द और हेडेक के आ रही शिकायत, डेंगू के मरीजों में आमतौर पर तेज बुखार आता है, लेकिन इस बार मरीजों में बुखार अधिक तेज नहीं आ रहा है। साथ ही मरीजों को उल्टी, बदन दर्द और हैडेक जैसी दिक्कत आ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार डेंगू तेज बुखार की बजाय, उल्टी, बदन दर्द की शिकायत आ रही है। इसका कारण डेंगू की घातकता कम होना है।

यह करें उपाय

मच्छरदानी का उपयोग करें। पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें। जहां तक हो घर की खिड़की पर मच्छर के जाली लगवाएं।

कूलर में यदि पानी है तो इसमें केरोसिन तेल डालें, जिससे कि मच्छर पनप ना पाए।

घर के आसपास या अंदर पानी नहीं जमा न होने दें। कूलर, गमले के पानी को बहा दें।

बारिश के दिनों में फुल शर्ट पहनें, पावों में जूते पहनें। शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें। बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं।

डेंगू का मच्छर प्राय: दिन के समय काटता है। इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं।

यह है जिम्मेदारों के जवाब

सवाल : डेंगू की रोकथाम के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं

– मलेरिया विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

सवाल : किस क्षेत्र में अभियान चल रहा है

– मैं अभी शाजापुर में हूं, शुक्रवार को उज्जैन आकर बता पाऊंगा

सवाल : मरीजों की जानकारी और जांच कैसे हो रही है

-आंकड़ों से संबंधित जानकारी रिकार्ड देखकर ही बता सकते हैं, ऐसे कोई जानकारी मेरे पास नहीं।

-आर.एस. जाटव, जिला मलेरिया अधिकारी

सवाल :डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिये नगर निगम क्या कर रहा है

– नगर निगम का काम शहर में स्वच्छता बनाये रखना व सफाई का है। बीमारी की रोकथाम की जिम्मेदारी मलेरिया विभाग की है।

सवाल : शहर में डेंगू मलेरिया के मरीज तेजी से मिल रहे हैं

– मलेरिया विभाग के पास डेंगू का लार्वा तलाशने से लेकर उन्हें नष्ट करने की दवाएं उपलब्ध हैं।

सवाल : नगर निगम का स्वास्थ्य अमला क्या कर रहा है

-बारिश के दौरान गड्ढों, कालोनी के प्लाट्स व अन्य खुले स्थानों पर एकत्रित कचरा हटाना, कीचड़ हटाने का काम नगर निगम द्वारा

किया जाता है। -संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य उपायुक्त नगर निगम

Share This Article