दोस्तों के साथ चाय पी…बोला आखिरी बार मिल रहे हैं और फांसी लगा ली

शराब पीकर आया…परिजनों से गाली-गलौज की और फंदे पर लटक गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र की दो कॉलोनियों में रहने वाले युवकों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया है।


अमर नगर दारू गोदाम के पास रहने वाला 21 वर्षीय सूरज पिता राजेश सैनी मजदूरी करता था। उसके भाई अभिषेक ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे मां कुसुमबाई घर के बाहर बैठी थी। सूरज घर पहुंचा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मां ने दरवाजा बजाया। अंदर से आवाज नहीं आई तो भाई व परिजन ने दरवाजा तोडक़र देखा सूरज फंदे पर लटका था। चरक अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक ने बताया कि सूरज दो दिनों से अपने दोस्तों से मिलकर कह रहा था कि आखिरी बार साथ में चाय पी रहे हैं। उसके द्वारा ऐसा कहने का मतलब कोई समझ नहीं पाया और उसने आत्महत्या कर ली।

advertisement

इधर चिंतामन नगर निवासी 55 वर्षीय कैलाश रायकवार पिता बाबूलाल ने रात करीब 11 बजे स्वयं को कमरे में बंद कर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके भाई दयाराम ने बताया कि कैलाश आरा मशीन पर काम करता था और शराब पीने का आदी था। रात में वह शराब पीकर घर आया और परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगा।

उसे कमरे में जाकर सोने को कहा। उसने अंदर से दरवाजा लगाया। कुछ देर बाद दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो तोडक़र देखा कैलाश फांसी के फंदे पर लटका था। दयाराम ने बताया कि कैलाश की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। उसकी एक बेटी है।

advertisement

Related Articles