दत्त अखाड़ा घाट पर इंजीनियरिंग के छात्र को चाकू मारे

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दोस्तों के साथ दत्त अखाड़ा घाट पर घूमने गए इंजीनियरिंग के छात्र को युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई।

नई सडक़ पर रहने वाला 18 वर्षीय केशव पिता विवेक सांखला इंजीनियरिंग का छात्र है। उसने बताया कि रात करीब 10.30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ शिप्रा नदी के किनारे दत्त अखाड़ा घाट पर घूमने गया था। वहीं पर नक्षत्र होटल के पीछे रहने वाला दर्शन जैन पिता अनिल जैन आया और परिवारजनों के बारे में गलत बातें कहने लगा। उसे इंकार किया तो दर्शन ने चाकू से हमला कर दिया।

दोस्तों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया और महाकाल थाने में दर्शन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह कोट मोहल्ला चौराहा पर बड़ा गणेश की गली में रहने वाले शुभम पिता सुरेश लोधी के साथ एक युवक ने घूरने की बात को लेकर मारपीट की। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Share This Article